Giridih News: बिरनी थाना परिसर में बुधवार शाम 5 बजे ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सीओ संदीप मधेसिया, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, प्रमुख रामू बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को शांतिपूर्वक कैसे संपन्न हो, इसकी जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने बरहमसिया मोड़ पर स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाए जाने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. उसे दुरुस्त करने का आग्रह सीओ से किया. सीओ ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग किसी भी त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं और भाईचारे का संदेश दें. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि छोटी मोटी बातों को दोनों समुदाय के लोग आपस में बैठक कर सुलझाने का काम करें, अन्यथा बदनामी दोनों समाज की होगी. इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा. थाना प्रभारी ने कहा कि न्यायालय का सख्त आदेश है कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस आदेश का हर हाल में पालन करना होगा. अगर डीजे बजते कहीं से भी शिकायत आई तो ठोस कार्यवाई की जाएगी. इस दौरान रामनवमी व मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करानेवाले दर्जनों लोगों को पुलिस मित्र का पट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में पडरिया के मुखिया विजय दास, बिरनी के किशुन राम, केंदुआ के सहदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, तुलसी यादव, मुमताज अंसारी, कंचन राय, सुखदेव राम, इम्तियाज अली, कालेश्वर पासवान, सुनील वर्मा, कैलाश यादव, मुंशी विश्वकर्मा, मनोज वर्मा, निरंजन वर्मा, मंजूर अंसारी, लालमणि साव, डा. आशिक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

