गिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को 25 मई को मतदान है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को दिन भर राजनीतिक दल बूथ मैनेजमेंट में जुटे रहे. प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय से लेकर दायित्व मिले संबंधित दल के नेताओं व कार्यकर्ता बूथों में बैठने वाले कार्यकर्ताओं तक मतदान सामग्री पहुंचाया. बूथ कमेटियों तक मतदान सामग्री पहुंचाने के अलावा कार्यकर्ताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करने का निर्देश दिया. मतदाता बूथों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह व डुमरी विस क्षेत्र में बूथ मैनेजमेंट को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक माथापच्ची का चला. एनडीए, इंडिया गठबंधन सहित अन्य प्रत्याशी चुनाव के सभी पहलू पर नजर रखे हुए थे. गिरिडीह विस क्षेत्र के शहरीत्र, मुफस्सिल, पीरटांड़ प्रखंड समेत डुमरी विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में स्थित बूथों पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं की तैयार सूची को अंतिम रूप दिया गया. यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक संबंधित कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर डटे रहें. बोगस पोल ना हो, इस पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है