सरिया महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
सरिया महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जीव विज्ञान की शिक्षिका अलका रानी जोजो ने कहा कि हमारे जीवन में विज्ञान की विशेष अहमियत है. विज्ञान ही टेक्नोलॉजी का जन्मदाता है. वहीं वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका चायरा निशा आईंद ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम अपने कार्यों को सरलता एवं सहजता से कर सकते हैं. हमें वैज्ञानिक सिद्धांतों एवं तकनीक का प्रयोग शिक्षा में भी करने की आवश्यकता है. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने कहा कि हाल के वर्षों में सरिया महाविद्यालय में भी साइंस की पढ़ाई शुरू की गयी है, जिससे अब दूसरे शहरों में पढ़ने के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है.प्रतियोगिता परीक्षा का दिया गया टिप्स
वहीं करियर काउंसलिंग सेल के तहत विषय विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिये. कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र एवं रेलवे में सफल विद्यार्थी उदय कुमार वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को रेलवे की परीक्षा के पैटर्न तथा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सहायक अध्यापक डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शिलेश मोहन, नेहा कुमारी, प्रेरणा आदि थे.घाघरा कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
घाघरा साइंस कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय साइंस दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रो सुनीता कुमारी ने की. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में ऋषभ कुमार, अरुणोदय कुमार, गोविंद कुमार, लवली कुमारी, शाहनवाज, राज कुमार तथा मॉडल प्रतियोगिता में खुशी कुमारी, रिंकी कुमारी, लखी कुमारी, अभिषेक कुमार, विराट कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. साथ ही क्विज में रामानुजन ग्रुप विजयी हुआ. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षाविद प्रो. प्रेम कुमार, प्रो. त्रिदेव प्रसाद उत्तम, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. सुनीता कुमारी, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ ऋषि बाला, डॉ हसन परवीन, डॉ सीमा कुमारी, प्रो वासुदेव महतो, प्रो इंद्रदेव कुमार, प्रो सैयद मोहम्मद फिरोज, प्रो प्रियांशु जायसवाल, राजेंद्र कुमार रजक, अनिल कुमार, अजय कुमार, भेखलाल महतो, जागेश्वरी देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है