12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कोहरे ने इन फ्लाइट और एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड पर लगाई ब्रेक, कड़ाके की ठंड में घंटों परेशान रहे पैसेंजर्स

Bihar News: बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइटों के स्पीड पर ब्रेक लग गई है. अमृत भारत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें पांच-पांच घंटे लेट रही. जबकि इंडिगो और एयर इंडिया के कई फ्लाइट रद्द रहे.

Bihar News: बिहार में कड़ाके की ठंड लोग झेल रहे. इसके साथ ही कोहरे की वजह से भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही. ऐसे में शनिवार को पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेलवे सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद से हावड़ा जाने वाली यज्ञ गादी एक्सप्रेस पटना होते शाम में गुजरने वाली थी. देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुम्भ एक्सप्रेस का पटना पहुंचने का समय शाम 5 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 6 घंटे की देरी से चल रही थी.

ये सभी ट्रेनें भी रही लेट

इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस तीनों ट्रेनें 5-5 घंटे की देरी से चल रही हैं. अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल (3006 डाउन) भी करीब तीन घंटे, दिल्ली से चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देर रही. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की देरी के पीछे परिचालन कारण और रूट पर ट्रैफिक दबाव प्रमुख वजह है.

कई फ्लाइटें भी रही रद्द

साथ ही पिछले दो दिनों से शीतलहर और कोहरे का असर हवाई सफर पर भी पड़ रहा है. शनिवार को भी पटना एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों को जाने और आने वाली कई फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट आयी और गयी. इनमें अलग-अलग शहरों से आने वाली 9 फ्लाइटें और 15 अलग-अलग शहरों को जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं.

30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक देरी का सामना

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक असर दिल्ली रूट पर देखने को मिला. खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने और दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइट शनिवार को रद्द कर दी गयी. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से आने और जाने वाली फ्लाइट रद्द रही. अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वैकल्पिक उड़ानों की तलाश में दिखे यात्री

कई यात्री वैकल्पिक उड़ानों की तलाश में परेशान रहे, तो कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी. शनिवार को सुबह से देर शाम तक पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ रही. लगातार फ्लाइट देर होने की वजह से प्रस्थान और आगमन हॉल में लोग अपने-अपने विमानों की जानकारी के लिए परेशान नजर आये.

Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में सोने के भाव में बिकेगी जमीन, इस इलाके में एक कट्ठे का रेट 5 करोड़ तक, जानिए अभी की कीमत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel