Giridih News : गिरिडीह. जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. अचानक बढ़ी ठंड और सर्द हवाओं के कारण आम लोगों के साथ-साथ खास वर्ग के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह जिले का अधिकांश इलाका घने कुहासे की चादर में लिपटा रहा. हालात ऐसे थे कि सुबह के समय तीन से चार मीटर से आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर लोग धीमी गति से वाहन चलाते नजर आये. जबकि दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई. दिन भर ठंड की कनकनी बनी रही और आसमान में बादल छाये रहे. हालांकि बीच-बीच में कभी-कभी हल्की धूप भी निकलती रही, जिससे लोगों को कुछ देर के लिए ठंड से राहत मिली. बावजूद इसके ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बनी रही. आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले, जबकि जिनके पास कोई जरूरी काम नहीं था, वे घरों में ही दुबके रहे. बाजारों और सड़कों पर भी दिन के समय अपेक्षाकृत कम भीड़ देखने को मिली. अचानक बढ़ी ठंड के चलते जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आये. चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजार क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय अलाव का सहारा लिया जा रहा है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और मजदूर वर्ग को ठंड से सबसे अधिक परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

