चोरी की जानकारी सोमवार को उस समय हुई, जब शिक्षक स्कूल पहुंचे. शिक्षकों ने जब कमरों की तलाशी ली, तो सामान बिखरा हुआ था. साथ ही कई सामान गायब मिले. शिक्षक उज्ज्वल कुमार ने बगोदर पुलिस से इसका शिकायत की है. चोर दो कमरों से गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, दो बोरी चावल, एक बड़ा टेबल, चार कुर्सी, एक अलमारी, दीवाल घड़ी, वजन करनेवाली मशीन और अन्य सामान ले गये.
स्कूल के बाद लगता है शराबियों का
अड्डा
स्कूल की की रसोइया ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल के पीछे शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा लगाता है, जिससे चोरी होने का भय बना रहता है. देर रात चोरों ने रसोई के सारे सामान की चोरी कर ली, जिससे छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्यालय में इससे पूर्व भी चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

