मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो निवासी बद्री दास का पुत्र सुभाष दास (25 वर्ष) ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. युवक के परिजनों ने बताया कि वह ट्रैक्टर चलाता है. आज सुबह वह घर से खाना खाकर ट्रैक्टर मालिक के पास गया. वहां से ट्रैक्टर वेक जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उसने जहर का सेवन कर लिया. आसपास के लोगों ने उसे जहर खाते देख परिजनों को सूचित किया. सूचना पर परिजन पहुंचे और सदर अस्पताल लाये. चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति ठीक है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

