Giridih News :बेंगाबाद प्रखंंड की जरूआडीह पंचायत सचिवालय से कुछ ही दूर शनिवार की शाम को एक महिला की शव मिला. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. महिला का शव धूप के कारण काला हो चुका था. वहीं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान था. महिला की पहचान जरूआडीह निवासी सलीम अंसारी की पत्नी रुक्साना खातून (51) के रूप में हुई है. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.घटनास्थल के पास मिले कुछ सामानों को पुलिस ने कब्जे में कर लिया. ग्रामीण महिला की हत्या की आशंका जता रहे हैं. बताया जाता है कि फिटकोरिया की रहने वाली महिला रुक्साना की दूसरी शादी जरूआडीह निवासी सलीम अंसारी के साथ हुई थी. मृतक की पुत्री रानी के अनुसार उसके माता-पिता में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था. रुक्साना पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह में रह रही थी. शुक्रवार को सलीम अपनी पत्नी को लेने के लिए गिरिडीह गया था. बताया गिरिडीह से दोनों रात में ट्रेन से फुलजोरी हाॅल्ट में उतरे, लेकिन घर नहीं आये. इधर शनिवार को सलीम अंसारी ने परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी की पंचायत सचिवालय के बगल सड़क किनारे पत्थर के पास हत्या कर दी गयी है. शव को दिखाने के बाद सलीम वहां से फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास गांवों से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को रविवार को पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. फिलहाल घटनास्थल से कुछ तस्वीरें व अन्य सामग्री बरामद की गयी है. वहीं, मृतक की पुत्री ने भी पुलिस को कई जानकारी दी है. महिला का पति फरार हो गया है. सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है