कहा कि विधिक सेवा के जरिये समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सलाह तथा सहायता प्रदान की जाती है. इसमें कानूनी जागरूकता का प्रसार, लोक अदालत का आयोजन, वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र के माध्यम से विवादों का निपटारा करना आदि शामिल है.
नि:शुल्क विधिक सेवा के लाभार्थियों की पात्रता की जानकारी दी गयी
पीएलवी कृष्ण प्रसाद ने नि:शुल्क विधिक सेवा के लाभार्थियों की पात्रता की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में पीएलवी शिवनाथ सिंह, बैजनाथ मंडल, मंजू देवी, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार पांडेय, प्रकाश मंडल, जगदीश महतो, टेको महतो सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

