एसपी डॉ विमल कुमार शहर के सभी एक-एक पंडाल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही. निरीक्षण के दौरान एसपी ने आयोजम समितियों से बातचीत की. उन्होंने पंडालों में आग से बचाव की तैयारी, भीड़ नियंत्रित करने के वालंटियर, आकस्मिक स्थिति से निपटने की क्या योजना की जानकारी ली. समिति सदस्यों ने तैयारियों की जानकारी दी. इस पर एसपी ने संतोष जताया.
सुरक्षा व्यवस्था को ले दिये कई निर्देश
एसपी ने कहा कि इस बार सभी पूजा समितियों को प्रशासन से जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा. पंडालों में अग्निशमन यंत्र, 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे चालू व फुटेज पर नजर रखने के लिए अलग टीम बनावे, भीड़ को नियंत्रित करने, आपातकालीन निकासी मार्ग को हमेशा खाली रखने, रोशनी का पर्याप्त इंतजाम, पुलिस की ओर से जारी आपातकालीन नंबरों को पंडाल परिसर में डिस्पले करने का निर्देश दिया. एसपी ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की. कहा कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. अफवाहों से बचें और पुलिसन की मदद करें. बताया कि जिले में दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात की गयी है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी की जा रही है.ये अधिकारी थे शामिल
एसपी के साथ सिटी डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफस्सिल, नगर व पचंबा थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ज्ञान रंजन कुमार व राजीव कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो समेत अन्य अधिकारी व जवान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

