बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फुलजोरी निवासी विजेंद्र कुमार वर्मा (38) एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड था. सोमवार को वह फिसलकर गिर गया. उसे इलाज के लिए गिरिडीह के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर उनके परिजन, भाजपा नेता दिलीप वर्मा, इंद्रलाल वर्मा आदि कंपनी की साइट पर पहुंचे.
वार्ता में बनी मुआवजा पर
सहमति
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह भी वहां पहुंचे. मृतक के परिजनों के साथ कंपनी प्रबंधन से वार्ता की वार्ता में बाद मुआवजे पर सहमति बन गई. इसके परिजन शव गांव ले गये. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को दोनों पक्षों में सुलह हो गयी है. मृतक के परिजन केस नहीं करने की बात, कहते हुए शव को अपने साथ ले गये.
करंट से मजदूर की मौत
देवरी. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के खोटो गांव में रविवार की देर रात में हाइटेंशन करंट की चपेट में आने से 52 वर्षीय मजदूर जोधन साव की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया. हालांकि, जोधन को करंट कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों ने सोमवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

