बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के गैड़ाही में आदिवासियों के उत्थान के लिए दो मंजिला आदिवासी भवन बनेगा. कल्याण विभाग की मद से इसका निर्माण होगा. यह प्रखंड का दूसरा मांझी हाउस होगा. इससे पूर्व अडवारा में इसका निर्माण कराया गया है. यह भवन करीब 40 लाख लागत से बनेगी. भवन के अभाव में आदिवासी समाज को शादी-ब्याह, पूजा-अर्चना जैसे कार्यक्रम में परेशानी होती थी. आर्थिक भार भी पड़ता था. भवन बनने से यह सारी समस्या दूर होगी. आदिवासी समाज के लोग इस भवन में अपने सामाजिक कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित कर सकेंगे.
सीओ को स्थल चयन कर रिपोर्ट देने का निर्देश
गैड़ाही टोला की आबादी करीब चार सौ है. इसके उत्थान के लिए पंचायत के मुखिया सविता रजक लगातार प्रयास कर रही है. मुखिया ने सीएम व डीसी को पत्र लिखा था. साथ ही लगातार प्रयास भी कर रही थी, इसके बाद भवन स्वीकृति मिली. वहीं, गिरिडीह जिला कल्याण पदाधिकारी ने सीओ को स्थल चयन को लेकर इसकी जांच का भी निर्देश दिया है. स्थल चयन की रिपोर्ट जिला को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

