लंबे समय से लोग कर रहे मरम्मत की मांगबगोदर जीटी रोड (एनएच 19) से मंढ़ला खेतको वाया अलगडीहा पीडब्ल्यूडी सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लंबे समय से सड़क जर्जर रहने से परेशान लोगों ने इसे मरम्मत की मांग कर रहे हैं. बता दें कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी था. इसकी लंबाई 10 किमी है. मरम्मत के अभाव में सड़क पर बोल्डर और गिट्टी निकल आये है. बाइक व चारपहिया वाहन चालक परेशान रहते हैं. यह सड़क एक ओर जीटी रोड नेशनल हाइवे बगोदर का संपर्क पथ है, तो दूसरी ओर विष्णुगढ़ प्रखंड का भी इलाका से जुटती है. विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो के लोग इस सड़क का प्रयोग जीटी रोड होते हुए बगोदर, डुमरी जाने के लिए करते हैं. इससे लोगों का समय बचता है और दूरी भी कम पड़ती है. लेकिन, सड़क जर्जर होने के कारण परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी मरम्मत की मांग की है.
विधायक नागेंद्र महतो ने सदन में उठाया सवाल
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने विधानसभा के शून्यकाल में बगोदर प्रखंड के एनएच मंढ़ला से खेतको होते हुए अलगडीहा 10 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क है. पूर्व में यह सड़क की स्थिति ठीक थी. वर्तमान में काफी जर्जर हो गयी है. विधायक ने सड़क को पीडब्ल्यूडी सौंपते हुए चौड़ीकरण करवाने की भी मांग की है.संवाददाता कुमार गौरवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है