Giridih News: बेंगाबाद थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी. ईद मिलादुन्नबी और करमा पर्व को लेकर आयोजित बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्रमुख मीना देवी ने कहा कि दोनों त्योहार को लोग शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनायें. एक-दूसरे की भावना को समझते हुए त्योहार का आनंद उठायें. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने वरीय अधिकारियों के निर्देश की जानकारी दी. बताया किसी भी सूरत में डीजे के साथ जुलूस का आयोजन नहीं किया जायेगा. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में गांव के प्रबुद्ध लोग और पुलिस मित्र की जवाबदेही बनती है कि वे बिना किसी भड़काउ नारे के रैली निकालें और शांतिपूर्वक वापस लौटें. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस के दौरान रेस बाईकिंग से युवाओं को बचना है. तेजी से बाईक चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. ऐसा नहीं हो, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस मित्र नजर रखें. बताया कि जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगी. 22 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. उन्होंने करमा पर्व को लेकर व्रतियों को भी सावधान किया है. कहा है कि विसर्जन के दिन गहरे पानी में जाने से बचें ताकि किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके. मौके पर एसआई विजय मंडल, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, मुखिया मो शमीम, मो सदिक अंसारी, राजेंद्र वर्मा, राजकुमार सिंह, बासुदेव सिंह, महेंद्र चौधरी, डिस्को मंडल, अनवर अंसारी, रितलाल प्रसाद वर्मा, दिनेश कुमार, सुनील यादव, अब्दुल गनी, रमेश हांसदा सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

