प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. चुरामन यादव अपने भाई के साढ़ू के घर राजाडुमर से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरानदलपतडीह मोड़ से पहले एक तीखे मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. उसके सिर में गहरी चोट लगी है और मुंह से काफी खून बहा है. सूचना पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, एएसआई नंदजी राय व तिसरी के मुखिया किशोरी साव भी पहुंचे.
देवरी में बाइक से गिरकर युवक जख्मी
देवरी. देवरी-बुढ़ियासारे मार्ग पर बुढ़ियासारे गांव के पास बाइक से गिरकर भातुरायडीह गांव निवासी 20 वर्षीय साहिल हेंब्रम घायल हो गया. उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में किया गया. साहिल शुक्रवार की शाम बुढ़ियासारे से भातुरायडीह लौट रहा था. मवेशी बचाने के क्रम में उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

