Giridih News: हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमापहरी गायकुरो में चुंगलो निवासी मनोज राम सेठ (40) की मौत बाइक दुर्घटना में शुक्रवार की दोपहर हो गयी. वे बाइक से रेंबा की ओर आ रहे थे. लोगों के अनुसार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी, इससे मनोज राम जख्मी हो गये. काफी रक्त बह जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वे अपने पीछे तीन लड़की और एक लड़का छोड़ गये हैं. एक लड़की की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी की शादी तय हो गयी थी. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कहा कि बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, ऐसा ही प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

