15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :विधायक ने किया कपिलो-सरकी टोला पथ का शिलान्यास

बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत के कपिलो-सरखीटोला सड़क के कालीकरण का शिलान्यास रविवार को विधायक नागेंद्र महतो ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि एक किमी लंबी सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनायी जायेगी.

इसकी लागत लगभग एक करोड़ है. कहा कि इस सड़क के निर्माण से सरकी टोला सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीण लंबे समय से परेशानी झेल रहे थे. उन्हें सड़क निर्माण से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सड़क विकास की रीढ़ होती है. इससे क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को गति मिलेगी. विधायक ने संवेदक कार्य पूरी पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया, ताकि लंबे समय तक वर्षों में लोगों को इसका लाभ मिल सके. कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया मुकेश यादव, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, सूरज कुमार मोदी, आदित्य साव, पंसस कृति कुमारी, महेश यादव, महेश मोदी, बीरेंद्र मोदी, परमेश्वर साव, सुरेश साव, तालेश्वर यादव, जितेंद्र दास, कमलकांत सिंह, पप्पू दास, द्वारिका यादव, बालगोविंद साव, किशोर साव, बालेश्वर यादव, जितेंद्र साव समेत अन्य मौजूद थे.

विधायक ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन

बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह के टोला गोकुलनगर में तापेश्वर यादव के घर से रोहित यादव के घर तक विधायक कोष से पेवर ब्लॉक पथ निर्माण का उद्घाटन बगोदर विधायक सह सचेतक नागेंद्र महतो ने किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना उनका पहली प्राथमिकता है. मौके पर प्रमुख आशा राज, भाजपा नेता राजू सिंह, सुखदेव राणा, सुदीप जायसवाल, गोल्डेन जायसवाल, बैजनाथ यादव, रामेश्वर यादव, सुरेश राम, ममता पासवान, बिनय यादव, राजेंद्र यादव, सिकंदर राणा, चंद्रिका यादव, कोलेश्वर यादव, अशोक यादव, प्रकाश यादव, रोहित साव, छोटी यादव, भरत यादव, बालेश्वर यादव, अर्जुन यादव, राजेश यादव, मुकेश यादव, अरुण यादव, राज कुमार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel