वक्ताओं ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में लगातार हो रही देरी लोकतंत्र के लिए गंभीर विषय है. कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराना पारदर्शिता के विपरीत है, जबकि इवीएम से चुनाव निष्पक्ष, सुचारु और विश्वसनीय होते हैं. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार स्थानीय निकाय चुनाव को टालकर जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव इवीएम के माध्यम व दलीय आधार पर कराने की मांग की. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.
इनकी रही उपस्थिति
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील अग्रवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य पवन साव, अजय रंजन, राजेंद्र यादव, भीखी पासवान, प्रियंका यादव, सुनीता विश्वकर्मा, अभिमन्यु शर्मा, कृष्णदेव रजक, संजय यादव, महेंद्र चौधरी, राजू पांडेय, अशोक पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

