शव को देखकर पूरे परिवार के लोग चीत्कार मारकर रोने लगे. लोगों के क्रंदन से पूरे गांव रो उठा. मृतक रामदेव यादव की पुत्री गीता देवी का शव देर रात ही उसके ससुराल वाले सरिया के पचंबा ले गये. मृतक रामदेव यादव की पत्नी व पुत्र किशोर यादव शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे. रविवार को मां-बेटे की एक साथ अर्थी निकलते ही पूरा गांव दहल उठा. ग्रामीणों के सहयोग से शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सूचना पर पहुंचे विधायक व प्रमुख
घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो, प्रमुख रामू बैठा, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा रविवार की सुबह बटलोहिया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर दुख जताया. विधायक ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रावधान के तहत उन्हें मुआवजा दिलाया जायेगा. शव यात्रा में भाजपा नेता राजदेव साव, सुरेश साव, अजय रंजन, मुखिया किशुन राम, मुंशी विश्वकर्मा, गोपाल पंडित, तुलसी यादव, सुभाष यादव, सुंदर यादव, प्रेमचंद कुशवाहा आदि शामिल थे. बता दें कि शुक्रवार देर रात रामदेव यादव अपनी बीमार मां को इलाज के लिए अपने रिश्तेदार की कार से लेकर धनबाद जा रहे थे. कार में उनकी पुत्री व जेठ सास भी सवार थी. धनबाद के राजगंज के पास आगे ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से कार उसमें टकरा गयी. घटनास्थल पर मां-बेटे की मौत हो गयी. वहीं, रामदेव की पुत्री व जेठ सास घायल हो गयीं. इलाज के क्रम में शनिवार की दोपहर रामदेव की घायल पुत्री गीता देवी की भी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

