सूरज पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था. आरोपित नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. इस बाबत पीड़िता ने तिसरी थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी थी. सूरज के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को देवरी के करिहारी गांव में एक रिश्तेदार के यहां आरोपी के छिपे होने की पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस रात में देवरी पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.
मारपीट मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
गावां पुलिस ने मारपीट मामले में फरार आरोपित ककमारी के हरि प्रसाद को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने कहा कि हरि के खिलाफ कांड संख्या 26/2024 के अंकित है. वह मारपीट का आरोपित है. मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

