राजधनवार(गिरिडीह) : धनवार प्रखंड के जहनाडीह गांव के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन रेस हो गया है. गांव को सील कर दिया गया है. गांव के तीन किलोमीटर रेडियस में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सूचना मिलते ही गिरिडीह के एसपी व डीसी भी घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच गये. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि क्विक रिस्पॉन्स टीम गांव में पहुंच गयी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही हर मार्ग में बैरियर लगा दिये गये हैं. किसी को भी ना आने की इजाजत है ना गांव से बाहर जाने की. इसके अलावा संक्रमित युवक के ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सर्वे भी शुरू कर दिया है.
पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है. जरूरत के अनुसार लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में भेजा जायेगा. गांव में किया जा रहा केमिकल का छिड़कावक्षेत्र में कोरोना संक्रमण की खबर मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन, धनवार प्रखंड सह अंचल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोग लगभग 10 बजे पूरी तैयारी के साथ गांव पहुंचकर बचाव को ले आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. जहनाडीह सहित उसके तीन किलोमीटर रेडियस में आने वाले चट्टी, राजोडीह, पांडेयडीह, कतहराटांड़, घोसके, ओरवाटांड़, बेको, बोदगो, घोसजेडीह आदि दस गांवों में माइक से प्रचार-प्रसार कराकर एसडीएम के आदेश से कर्फ्यू और धारा 144 लागू किये जाने की घोषणा की जा रही है. गांव के हर मार्ग को सील कर पुलिस बल की तैनाती की गयी है और दमकल वाहन के जरिये गांव में केमिकल छिड़काव का काम शुरू कर दिया गया है.