22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन पंचायत तो होकर गुजरी नहर से जाने वाली सड़क की स्थिति नारकीय

बगोदर-सरिया रोड से बगोदरडीह होकर गुजरी नहर रोड की तस्वीर बगोदर. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें की हालत बेहद खराब है जिससे लोगों को आवागमन में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.

बगोदर-सरिया रोड से बगोदरडीह होकर गुजरी नहर रोड की तस्वीर बगोदर. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें की हालत बेहद खराब है जिससे लोगों को आवागमन में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इसी में बगोदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बगोदर-सरिया रोड की कोनार नहर से गुजरी कच्ची सड़क है जो बेहद खराब स्थिति में है. दो-तीन पंचायत के लोगों के लिए यह सम्पर्क पथ है. इससे लोगों को आने जाने में समय की बचत होती है. लेकिन खराब कच्ची सड़क होने के कारण बाइक तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गयी है. बता दें कि बगोदर-सरिया रोड होकर बगोदरडीह तक नहर से जाने वाली रोड सबसे खराब है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने पीसीसी कराये जाने की मांग की है. बगोदर प्रखंड के दो- तीन पंचायत के लोगों को बगोदर प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिए इस नहर से होकर गुजरी रोड को उपयोग करते हैं. लेकिन बरसात के दिनों में यह बेहद खराब हो जाता है जिसमें पैदल चलने वाले राहगीर के अलावे बाइक चालक परेशान रहते हैं. इस कच्ची सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और जल जमाव लगा रहता है. इस सड़क से बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पूर्वी और बगोदर पूर्वी पंचायत के लोग आना जाना करते हैं. करीब एक किमी तक यह कच्ची सड़क है. बगोदरडीह के लोगों के लिए बगोदर बस पड़ाव, सरिया रोड, ब्लॉक, अस्पताल आने- जाने में इसी को उपयोग करते हैं. लेकिन बरसात के समय यह खतरे से खाली नहीं रहता है. जिससे जीटी रोड़ से दो किमी घूम कर प्रखंड कार्यालय आना पड़ता है. स्थानीय ने बगोदर-सरिया रोड से बगोदरडीह तक जाने वाली नहर की रोड बनाने की मांग बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से की है. साथ ही पीसीसी हो जाने से इसका लाभ ग्रामीणों को मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel