कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभवों व नये-नये प्रयोग पर चर्चा की. चर्चा हुई कि कैसे हम सब बच्चों को संबंधित विषयों को आसानी से पहुंचा सके. इसके लिए सहज रूप से विषयों को पहुंचाने पर जोर दिया गया. डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि यह क्षमता संवर्धन कार्यक्रम विषयों को सहज रूप से बच्चों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है. उन्होंने शिक्षकों से आशा किया कि वह भी संगोष्ठी से बहुत कुछ ग्रहण किये होंगे, जिसका इस्तेमाल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करें.
बच्चों तक विषय की जानकारी आसानी से पहुंचाना हमारा
दायित्व
झारखंड प्रक्षेत्र एच के क्षेत्रीय सहायक अधिकारी डॉ प्रवीर हाजरा ने सभी शिक्षकों से कहा कि हम शिक्षक बच्चों के लिए हैं और बच्चों तक कैसे विषय आसानी से पहुंचे यह हमारा दायित्व है. उन्होंने सभी शिक्षकों को नये साल की शुभकामनाएं दी और भविष्य में डीएवी को और ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया. इस अवसर पर कई विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे, जिनमें मनीष कुमार सिन्हा, योगेश्वर शर्मा एवं कृष्ण कुमार सिंह शामिल थे. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

