9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के विरोध भाजपा ने दिया धरना

Giridih News :चाईबासा के मासूम बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के विरोध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपाइयों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

चाईबासा के मासूम बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के विरोध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपाइयों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे कर रहे थे. भाजपाई झंडा मैदान से जुलूस की शक्ल में हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर अस्पताल परिसर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने, संबंधित सिविल सर्जन तथा ब्लड चढ़ाने वाले अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी. भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी हुई है. राज्य की स्थिति भयावह है. बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने का मामला काफी गंभीर है. इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.

डॉक्टरों पर अभी तक नहीं हुई है कार्रवाई

जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चाईबासा सिविल सर्जन और ब्लड चढ़ाने वाले डॉक्टरों पर अभी तक कार्रवाई नहीं करना शर्म की बात है. एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाकर पांच जिंदगी को मौत के मुंह में धकेलने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत ने कहा की डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं. लेकिन, स्वास्थ्य महकमा में भ्रष्टाचार हावी है. बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

सरकारी अस्पतालों में बिचालिया हावी

भाजपा अजामो के प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान ने कहा के सरकारी अस्पतालों में बिचौलिया हावी हैं. चैताडीह महिला अस्पताल में बिचौलिया गर्भवती महिला को निजी अस्पतालों में भेजते हैं. इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कहा कि गरीब मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मौके पर दिनेश यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी, पूर्व मेयर सुनील पासवान, प्रकाश दास, सुभाषचंद्र सिन्हा, विनय सिंह, अनूप सिन्हा, सुरेश मंडल, मिथुन चंद्रवंशी, संजीत सिंह, नागेश्वर दास, बीरेंद्र तिवारी, इनोद साव, कुणाल दास, पप्पू मरांडी, रतन तिवारी, घनश्याम रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel