Giridih News : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के तत्वावधान में गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी. संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि भारत के राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे जन्मदिन को शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाए. हम सभी को राधाकृष्णन के बताए रास्ते पर चल कर अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से करना है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष दयानंद कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, कार्तिक प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, रेणु कुमारी, नूतन शर्मा, अनिल प्रियदर्शी, बलवंत सिंह, शरद साहू, कृष्ण मुरारी मिश्रा, सुनील कुमार, राजेश पाठक, आनंद शर्मा, रामप्रवेश कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

