Giridih News : शुक्रवार को पूरे जिले में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट था. सुबह से ही शहर की सड़कों पर पुलिस-प्रशासन की सख़्त चौकसी दिखी. जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे. शहरी क्षेत्र से लेकर प्रखंडों तक पुलिस की टीम लगातार गश्त करती रही. संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलनेवाले जुलूस और नमाज स्थलों के आसपास प्रशासन ने बैरिकेडिंग करायी थी. वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम भी लगातार अलर्ट मोड में रही. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी दिन भर विभिन्न इलाकों का निरीक्षण करते रहे. शहर में पैदल गश्ती के साथ-साथ मोटरसाइकिल गश्ती दल भी तैनात था. इस मौके पर मस्जिदों और इमामबाड़ो के आसपास पुलिस बलों की कड़ी निगरानी रही. हरकतों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया गया. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जिला प्रशासन की नजर रही. भीड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रही और किसी भी जगह जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

