प्रखंड के बेको गांव में तेली समाज कल्याण समिति ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. समाज के प्रदीप साहू ने कहा कि होली मिलन समारोह आपसी मेल-मिलाप को बढ़ावा देता है. प्रेमचंद साहू ने कहा कि इस उत्सव के जरिये समाज के लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि होली पर्व को नशा मुक्त होकर खेलने और मनाया जाये. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही पकवानों का भी लुत्फ उठाया. वहीं होली पर्व की खुशियों को एक दूसरे से साझा भी किया. मौके पर प्रेमचंद साहू, समाज के अध्यक्ष अरविंद साव, उपाध्यक्ष जितेंद्र साव, सचिव दिलचंद साव, उप सचिव बीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, दिनेश कुमार साहू, राजेश कुमार साव, राजू साव, जितेंद्र साव समेत महिला-पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है