देवरी प्रखंड के संत फ्रांसिस एकेडमी चतरो में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित शिक्षक दिवस मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व शिक्षकों की महता पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक पीटर ब्रह्मा, शिक्षिका इशिका जामीर, जेसी लोंगचार, आशियानी कुल्लू, देबोरा सोरेन, किरण सिंह, निखत जहां, सोनी गुप्ता, रोमी बरनवाल, एलिमा मुर्म, कहकशां आफरीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

