धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों और मजदूरों के बीच बसरू के नाम से ही उनकी पहचान थी. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आज हमें अपने नेता की बरसी पर संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य सोनी हसन व संचालन जिप सदस्य विजय पांडेय ने किया. जयंती चौधरी, उस्मान अंसारी, जिला सचिव अशोक पासवान, मीना दास, राजेश सिन्हा, शंकर पांडेय, कन्हैया पांडेय, रंजीत यादव, असगर अली, अब्दुल गफूर अंसारी, रामकिशुन यादव आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

