Giridih News : 57 वर्षीया सुबोदी हांसदा पिछले दो वर्षों से वृद्धा पेंशन के लिए कभी पंचायत, तो भी गांडेय प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने रही हैं. राज्य सरकार की घोषणा के बाद सुबोदी ने पेंशन के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया. बाद में मुखिया, पंसस व बीडीओ को भी आवेदन दिया, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. सुबोदी ने बताया कि राज्य सरकार के 50 वर्ष के बाद वृद्धा पेंशन की घोषणा के बाद उन्होंने कई बार आवेदन के साथ आधार कार्ड, पासबुक व फोटो जमा किया गया, लेकिन अभी तक पेंशन चालू नहीं हुआ है. सुबोदी की तरह कई से वृद्ध महिला-पुरुष पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है.
मामला संज्ञान में आया है, होगी पहल :
बीडीओ : बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. आवेदन देखकर स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया जायेगा, ताकि आवेदक को पेंशन का लाभ मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

