अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को अधिवक्ता संघ डुमरी की ओर से अवर निबंधन कार्यालय डुमरी के सब-रजिस्टार दीपिका कुमारी को महिला अधिवक्ता कुमारी अर्चना ने कलम भेंटकर सम्मानित किया. संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि जन्म लेनेवाला लड़का या लड़की महिला का प्रथम दर्शन मां के रूप में करता है. महिला विभिन्न रिश्तों के माध्यम से समाज को और परिवार को जोड़कर रखती हैं. महिलाओं का त्याग परिवार को उन्नति दिलाने में उल्लेखनीय है. सचिव अशोक कुमार जैन ने कहा कि महिला के बिना समाज व देश का विकास संभव नहीं है. उपाध्यक्ष छत्रधारी महतो ने कहा कि महिलाओं की त्याग की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है. अवर निबंधक ने महिलाओं से आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार व प्रशासन सदैव तत्पर रहता है. महिलाएं इसका लाभ उठाएं. मौके पर अधिवक्ता हरि नारायण महतो, विजय कुमार, अजय कुमार, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व अधिवक्ता भवन में संघ की ओर से संघ की सदस्य व महिला अधिवक्ता कुमारी अर्चना को सम्मानित किया गया.
कॉलेज की महिला कर्मियों को मिला सम्मान
डुमरी. झारखंड कॉलेज डुमरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज की महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं देवता का वास होता है. नारी शक्ति के बिना संसार में कोई भी कार्य असंभव है तथा नारी शक्ति के बिना पुरुष अधूरा है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सर्वदा नारी के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए. कार्यक्रम में प्रो. धनमाल भादव, डा. बद्री नारायण प्रसाद, प्रो. मनोज सिंह, प्रो. शक्य ठाकुर, प्रो. आरके सिंह, प्रो. तालेश्वर नायक, प्रो. राजेश प्रसाद, प्रो. मनोज तिवारी, उमाशंकर राय, रवि सिन्हा, निरंजना कुमारी, मृदु मालती, भगिया देवी, भूलिया देवी, कैलाश चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है