कार्यक्रम में एसोसिएशन द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के 154 प्रतिभावान प्रतिभागियों को इसमें सम्मानित किया गया. प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे रेडियंट पब्लिक स्कूल के राजकुमार राय व गुरुकुल शिक्षालय के आदित्य कुमार की सराहना हुई. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विनर आदर्श विद्यालय बेनुसार टीम व रनर रहे एनआर इंटरनेशनल धनवार को विशेष सम्मान मिला. मुख्य अतिथि जयराम महतो ने बच्चों को पूरी लगन से पढ़ाई कर अपने व अपने माता-पिता के सपनों को साकार करे. देश व समाज के उत्थान में सहभागिता के लिए भी प्रेरित किया.
तन व मन के लिए खेलकूद जरूरी
पढ़ाई के साथ स्वस्थ तन व मन के लिए खेलकूद को भी जरूरी बताया. उन्होंने निजी विद्यालयों को मान्यता प्रदान कराने तथा उनकी अन्य समस्याओं को लेकर विधान सभा में आवाज उठाने का भरोसा दिया. जिप सदस्य सुबोध कुमार राय ने कहा कि आप सभी का इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सोनी, सचिव अनिल र्मा, कोषाध्यक्ष रंधीर कुमार, उपाध्यक्ष उमाशंकर राय, सुबल सिंह, धर्मेंद्र सेठ, आनंद कुमार, सच्चिदानंद कुमार, गोविंद राय, मिंटू गुप्ता, संजीव कुमार, असलम अंसारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

