सफाई एजेंसी आकांक्षा के सफाई कर्मचारियों का सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल जारी रही. हड़ताल की वजह से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बंद है. कर्मचारियों ने यह हड़ताल एक माह का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर की है. हड़ताल के कारण सफाई अभियान प्रभावित है. हालांकि नगर निगम के सफाई कर्मचारी नियमित वार्डों से लेकर प्रमुख स्थानों तक की सफाई कर रहे हैं. सोमवार को सफाई कर्मियों ने नगर निगम में एक ज्ञापन देकर एक माह का बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की है. इस बाबत उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि हड़ताल खत्म करने को लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी ‘आकांक्षा’ के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इधर, निवर्तमान वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व और रमजान का महीना शुरू होने वाला है. आकांक्षा के सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने निगम से इस हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है