जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को एसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग हुई. बैठक की अध्यक्षता एसपी डॉ विमल कुमार ने की. इसमें जिले भर के डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना व ओपी प्रभारी मौजूद रहे. एसपी ने सबसे पहले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज लंबित कांडों की समीक्षा की और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पुराने मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाये.
थाना की सक्रियता से ही अपराध पर नियंत्रण संभव
कहा कि अपराध नियंत्रण तभी संभव है, जब थाना स्तर पर सक्रियता बनी रहे. एसपी ने मर्डर केस, चोरी, सड़क दुर्घटनाओं और महिलाओं से जुड़े मामलों पर विशेष चर्चा की. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. कहा कि महिला सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. बैठक में दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर भी चर्चा हुई. एसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही पूजा समितियों के साथ लगातार संवाद कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया. इसके अलावा सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर भी जोर दिया गया. बैठक में साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों पर भी चर्चा हुई. साइबर डीएसपी आबिद खान ने अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी, वहीं एसपी ने निर्देश दिया कि ऑनलाइन ठगी व अन्य साइबर मामलों में पीड़ितों को त्वरित राहत देने की दिशा में गंभीरता से काम किया जाये.ये थे मौजूद
बैठक में सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, बगोदर-सरिया व खोरीमहुआ एसडीपीओ धनंजय राम व राजेंद्र प्रसाद, डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, नगर, मुफ्फसिल थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार व श्याम किशोर महतो, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

