स्कूल में खेलने के दौरान सांप ने एक बच्चे को काट लिया. पीड़ित छात्र शाहनवाज अंसारी पिता सरफराज अंसारी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. शाहनवाज उत्क्रमित मध्य विद्यालय करिहारी में तीसरी कक्षा का छात्र है. बुधवार की दोपहर करीब एक बजे वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान बच्चों को सांप दिखा, तो वह उसे पकड़ने लगे. इसी क्रम में सांप ने शहनवाज को डस लिया. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार ने बताया कि बच्चे को विषैले सांप ने नहीं काटा था. आवश्यक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है. बच्चे की स्थिति में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

