देवरी. प्रखंड के चतरो, पर्वतुडीह, बिलोटांड़, नावाआहर, पतालडीह, बरोटांड़, बेहराडीह, पुरनीगड़िया, बेडोडीह, मंडरो, समुआडीह, चितरोकुरहा, निमाडीह, बैरिया, चिकनाडीह, आदि गांव में महावीरी झंडे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. युवाओं ने जगह-जगह लाठी, बरछा, भाला समेत अन्य पारंपरिक हथियारों केकरतब का प्रदर्शन किया. पुरनाबथान व चतरो के युवाओं ने राम दरबार की आकर्षक झांकी भी निकाली. रथ में देवी देवताओं के रूप धरे लोग झांकी में शामिल हुए. मंडरो बाजार में आइडियल ब्वॉयज क्लब मंडरो व व्यवसायियों ने झांकी निकाली गयी. सीताराम, लक्ष्मण, हनुमान, राधाकृष्ण, जटायु, शिव-पार्वती, दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकी ने लोगों को आकर्षित किया. सुनील साहू, विकास कुमार, प्रदीप वर्मा, आशीष साहू, कैलाश वर्मा, भीम साव, रवि पंडित, वीरेंद्र वर्मा, प्रदीप पांडेय, सुधीर गुप्ता, सुधीर बर्णवाल, अजय चौधरी, सत्यनारायण बर्णवाल, गणेश पंडित आदि ने योगदान दिया. इधर चतरो, पुरनाबथान व मंझिलाडीह में शोभायात्रा में विधायक केदार हाजरा भी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
महावीरी झंडे के साथ जगह-जगह निकली शोभा यात्रा
प्रखंड के चतरो, पर्वतुडीह, बिलोटांड़, नावाआहर, पतालडीह, बरोटांड़, बेहराडीह, पुरनीगड़िया, बेडोडीह, मंडरो, समुआडीह, चितरोकुरहा, निमाडीह, बैरिया, चिकनाडीह, आदि गांव में महावीरी झंडे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement