कला संगम के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित नंदकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 के सेमीफाइनल का शनिवार को हुआ. उद्घाटन संरक्षक अजय सिन्हा मंटू, सतविंदर सिंह सलूजा, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह, सचिव सतीश कुंदन, उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा ने किया. सबसे पहले नंदकिशोर प्रसाद की तस्वीर पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. संचालन मनोज कुमार मुन्ना व नीतीश आनंद ने किया. सीनियर व जूनियर ग्रुप के कलाकारों ने एक से एक गीत गाकर समा बांध दिया.
गिरिडीह में कला संगम ने बनाया सांस्कृतिक माहौल
अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि बच्चों में संगीत की प्रतिभा को उभारने के लिए कला संगम ने गिरिडीह में सांस्कृतिक माहौल बनाया है. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि कला संगम संगीत, नृत्य, नाटक को लेकर वर्षों से लोगों को मंच प्रदान करता आ रहा है. पंकज ताह ने सचिव सतीश कुंदन के सहयोग और कर्मठता की सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन अंजनी कुमार सिन्हा ने किया. ज्ञात हो कि सात सितंबर को ऑडिशन में 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया था. फाइनल रविवार को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

