एसडीपीओ ने आने वाली बकरीद के दौरान लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पूर्णरूपेण रोक, क्षेत्र में लोगों के साथ जुड़कर काम करते हुए बेहतर पुलिसिंग स्थापित करने की हिदायत दी. इसके साथ ही दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, दहेज हत्या, अपहरण, एससी एसटी, एनडीपीएस एक्ट, 498ए, आइटीएस एक्ट मामलों से संबंधित मुकदमों का रिव्यू लिया और उक्त मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश समेत प्रशासनिक व्यवस्थाओं तथा इस दौरान के सभी संवेदनशील बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चार वर्ष के सभी मामलों में त्वरित पहल करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें.
क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करें
कहा कि शादियों का सिलसिला जारी है, ऐसे में सड़कों पर लगातार गाड़ियों का आवागमन हो रहा है. इसे लेकर सभी पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों में लगातार पैट्रोलिंग करते रहेंगे. बताया कि क्षेत्र में अवैध माइनिंग, शराब कारोबार, पशुओं का अवैध तरीके से आवागमन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर जमुआ इंस्पेक्टर रोहित सिंह, नवडीहा प्रभारी निशि कुमारी, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, गावां अभिषेक सिंह, जमुआ मणिकांत कुमार, देवरी सोनू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

