खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम अनिमेष रंजन ने की. एसडीएम ने होली, ईद एवं रामनवमी को अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्एवक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. कहा कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर निगरानी रखें और निरोधात्मक कार्रवाई करें. मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ गुलजार अंजुम, शंकर कुमार, घोड़थंभा ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, मनोज सिंह, मणिकांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है