14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर निकाली सदभावना यात्रा

यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए जेपी चौक पर समाप्त हुई. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भारत के आधुनिक युग के निर्माता व संचार क्रांति के नायक पंचायती राज के संस्थापक स्व. राजीव गांधी ने युवाओं को 18 साल की उम्र में अपने मत का उपयोग करने का अधिकार दिया था.

जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय से सद्भावना यात्रा निकाली गई. यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए जेपी चौक पर समाप्त हुई. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भारत के आधुनिक युग के निर्माता व संचार क्रांति के नायक पंचायती राज के संस्थापक स्व. राजीव गांधी ने युवाओं को 18 साल की उम्र में अपने मत का उपयोग करने का अधिकार दिया था. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, अजय सिन्हा मंटू, मदनलाल विश्वकर्मा, मंजू कुमारी, रामू ओझा, ऋषिकेश मिश्रा, राजेश तुरी, सीताराम पासवान, नूरी, जुनेद आलम, प्रो. मंजूर अंसारी, शब्बीर अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, लड्डू खान, मोहम्मद चांद, आसिफ, सद्दाम, नदीम, सिकंदर, मनोज दास, माइकल, मनोज राय, आवदेश राय, अनिल चौधरी आदि मौजूद थे.

राजीव गांधी ने कंप्यूटर क्रांति व पंचायती राज की स्थापना की : केडिया

गिरिडीह. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि आज पूरा देश पूर्व पीएम राजीव गांधी की 80 वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर को हम सभी सद्भावना दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कंप्यूटर क्रांति लाकर पूरे विश्व में भारत को नंबर एक पर लाकर खड़ा किया. पंचायती राज की स्थापना कर देश के लोगों को उनका अधिकार उनके हाथों में दिया. राष्ट्र की सुरक्षा को देखते हुए श्रीलंका में भारतीय सेना भेजकर शांति स्थापित की जिसके लिए उन्हें जान भी गंवानी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें