सोमवार को गिरिडीह परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री मरांडी ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि वह संविधान से पहले शरीयत कानून को मानते हैं. संविधान से उपर शरीयत कानून को मानने की बात करने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से पदमुक्त करना चाहिए.
सिर्फ जेब में संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं झामुमो व कांग्रेस के लोग
श्री मरांडी ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन के बयान से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और झामुमो सिर्फ जेब में संविधान की कॉपी लेकर घूमती है और संविधान के सम्मान का ढोंग करती है. कहा कि रामनवमी और हिंदुओं के त्योहार पर अनावश्यक हमला और मारपीट की घटना इस तरह की मानसिकता को दर्शाती है.मंत्री की बात पर अपनी सहमति-असहमति स्पष्ट करे कांग्रेस
श्री मरांडी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संविधान से उपर मानता है तो उसे संवैधानिक पद पर बने रहने का हक नहीं है. कांग्रेस और झामुमो को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मंत्री हफीजुल के बयान से सहमत हैं या असहमत. अगर उन्हें पद से नहीं हटाया जाता है तो यह माना जायेगा कि झामुमो और कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर सिर्फ ढोंग करने का काम कर रहे हैं. कहा कि इस विषय को लेकर भाजपा आंदोलन करेगी. जनता के समक्ष ऐसे चेहरे को बेनकाब किये जायेंगे जो देश को शरियत के हिसाब से चलाना चाहते हैं.वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को भ्रमित कर रही हैं कुछ पार्टियां
एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि वक्फ कानून देशभर में लागू हो गया है. कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम कानून व्यवस्था को ठीक करना है. प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहे.प्रेस वार्त में ये लोग रहे शामिल
श्री मरांडी ने कहा कि अभी भाजपा का संगठन महापर्व चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया है. बूथ कमेटी, मंडल कमेटी, जिला कमेटी के गठन के बाद प्रदेश कमेटी गठित होगी. प्रेस वार्ता में इनके अलावे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, जिला उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, कामेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है