26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर लगाएगा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर

Giridih News: आगामी 15, 16 और 17 जून को श्री महावीर सेवा सदन, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कृतिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन बजरंग चौक में किया जाएगा.

यह जानकारी मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में क्लब के पदाधिकारियों ने दी. कहा कि रोटरी सत्र 2024-25 में इस तरह के शिविर रोटरी जिला 3250 की तरफ से प्रायोजित किये जा रहे हैं. इसके लिए हम सभी क्लब के सदस्य रोटरी जिलापाल 3250 विपिन जी चांचन जी का आभार व्यक्त करते हैं. इस शिविर में किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को अपना आधार कार्ड देकर निशुल्क पंजीयन करवाना है. बाकि सब कुछ निशुल्क संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा. जो लोग किन्हीं कारणवश हाथ और पांव से दिव्यांग हैं, उन्हें कृत्रिम अंग बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा. जिन्हें बैसाखी की जरूरत है, उन्हें बैसाखी दी जाएगी. इसमें रजिस्ट्रेशन अलका मेडिकल हॉल, आद्या लाइब्रेरी, पावित्री हास्पिटल, तिलक प्रेस, न्यू वेल्थ, श्री साई हास्पिटल बोरो आदि जगहों पर किया जा रहा है.

यह कैंप सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त में लगाया जाएगा

जिन लाभार्थियों को जरूरत है और जिनके संपर्क में कोई भी व्यक्ति हो, उन्हें इस कैंप के बारे में अवगत कराएं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें. यह कैंप सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त में लगाया जाएगा. पिछले सत्र 2023-24 में भी ऐसा ही एक शिविर जयपुर फुट जैसी संस्था के साथ मिलकर हमारी संस्था सफलतापूर्वक आयोजित करवा चुकी है. मौके पर अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, सुजय राज, विकास शर्मा, अकिल मिश्रा, बिकाश सिन्हा, मीडिया प्रभारी, निल मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel