21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Road Jam: गिरिडीह में किसान जनता पार्टी का सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, आम लोगों से झड़प

Road Jam: गिरिडीह के तिसरी में किसान जनता पार्टी ने रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर तिसरी चौक पर जाम कर दिया. लगभग छह घंटे तक जाम लगा रहा. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम के दौरान आंदोलनकारियों और आवाजाही कर रहे आम लोगों के बीच कई बार झड़प भी हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Road Jam: तिसरी (गिरिडीह)-किसान जनता पार्टी ने गुरुवार को रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर तिसरी चौक पर सड़क जाम कर आंदोलन किया. इस दौरान लगभग छह घंटे तक जाम लगा रहा. गाड़ियों की लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार लगी रही. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

शाम छह बजे तक लगा रहा जाम


पूर्व घोषणा के तहत किसान जनता पार्टी ने तिसरी अंचल पर 40 मौजा के रजिस्टर टू की प्रतिलिपि नहीं देने और पिछले 14 महीने से दौड़ाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को तिसरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग में तिसरी चौक पर सड़क को जाम कर दिया. जाम लगभग 12 बजे से शुरू किया गया था. लगभग शाम छह बजे तक जाम लगा रहा. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी जाम कर रहे लोगों ने बात नहीं मानी और फिर वे लोग वहां से अंचल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

राहगारों के साथ भी हुई किजपा सदस्यों की झड़प


किजपा के सड़क जाम के दौरान आंदोलनकारियों और आवाजाही कर रहे आम लोगों के बीच कई बार झड़प भी हुई. फिर लोगों ने ही उन्हें शांत करवाया गया. किजपा के सदस्यों का कहना था कि 14 महीने पहले ही हमलोगों ने एनआर कटवाया था और शुल्क भी दिया था, ताकि उन्हें रजिस्टर टू की प्रतिलिपि मिल जाये, लेकिन यहां के सीओ ने दलालों से तालमेल कर हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. कहा कि जब तक रजिस्टर टू की प्रतिलिपि नहीं मिलेगी, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. मौके पर पार्टी के विजय राय, नबी अंसारी, ललिया देवी, महादेव विश्वकर्मा, सरिता मरांडी, पानो हेंब्रम, अमित बास्के, सुखदेव सोरेन, नुनुआ मुर्मू, बालो मुर्मू, नीलम देवी, बड़की टुडू, रीता बास्के, हीरामन राय, बाबू हांसदा, सूरज टुडू, कृष्णा हेंब्रम, छोटे सोरेन, रामजीत मुर्मू, मंजू सोरेन, रमेश टुडू समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे.

किजपा की सड़क जाम के खिलाफ दिया धरना


तिसरी प्रखंड कार्यालय के समक्ष समाजसेवी राजकुमार शर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने किसान जनता पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि किजपा की मांगें गलत हैं. ग्रामीणों ने कहा कि रजिस्टर टू पर रैयत का हक है और एक रैयत अपने ही रजिस्टर टू की प्रतिलिपि ले सकता है दूसरे का नहीं. शर्मा ने अंचल अधिकारी से मांग की कि रजिस्टर टू की सत्यापन प्रतिलिपि जो रैयत है उसे ही दी जाये. इसी को लेकर उन्होंने अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. धरना स्थल पर तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव, डब्लू सिंह, सिकंदर बैशखियार, मुन्ना गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Death Sentence: देवघर कोर्ट ने सुनायी फांसी की सजा, 70 हजार जुर्माना, बास्की हत्याकांड में 14 साल बाद आया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel