Giridih News: ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर हीरोडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने की. इसमें थाना क्षेत्र के हर राजस्व गांव की सामाजिक स्थिति और पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड की समीक्षा की गई. बैठक में विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों से इस त्योहार के दौरान शांति कैसे बनाई रखी जाए, इस विषय पर उनलोगों के विचार लिये गये. थाना क्षेत्र में शांति और भाईचारा बनाए रखने की सामूहिक प्रतिबद्धता सबों ने व्यक्त की. बैठक में मानिकबाद के मुखिया महेश वर्मा, आशीष शर्मा, कैलाश यादव, रामकृष्ण वर्मा, भानु शर्मा, राजेंद्र वर्मा, मुस्तकीम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, जेएमएम नेता रोजन मियां, श्यामपूर्ण सिंह, झारखंड आंदोलनकारी मनोज पांडेय सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

