10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में पूर्व में लिए गये प्रस्ताव की समीक्षा

बिरनी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन कक्ष में गुरुवार को छह माह के बाद प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इस दौरान पिछले बैठक बीते 12 फरवरी की बैठक में लिए गए 16 बिंदुओं पर प्रस्ताव की एक भी अनुपालन नहीं होने से सभी सदस्यों ने नाराजगी जतायी.

बिरनी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन कक्ष में गुरुवार को छह माह के बाद प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इस दौरान पिछले बैठक बीते 12 फरवरी की बैठक में लिए गए 16 बिंदुओं पर प्रस्ताव की एक भी अनुपालन नहीं होने से सभी सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बिरनी के कई नदियों में अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन हो रहा है. इसपर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव लिया गया. सीओ ने सदस्यों से कहा कि जांच कर अविलंब कार्रवाई करते हुए सदस्यों को अवगत कराया जायेगा. सदस्यों ने सीडीपीओ से कहा कि बिरनी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मेनू के तहत नौनिहालों को पौष्टिक आहार नहीं खिलाया जाता है. कहीं नास्ता में हलुवा तो कहीं बिस्कुट , दोपहर में खिचड़ी खिलाया जाता है. सीडीपीओ ने कहा कि सभी केंद्रों पर मीनू आहार चार्ट सूची लगाया जायेगा और नौनिहालों को पौष्टिक आहार खिलाया जायेगा. कार्डधारियों से ई पोस मशीन में अग्रिम अंगूठा नहीं लगाने का प्रस्ताव लिया गया. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर व बरहमसिया चौक पर लगे हाई मस्ट लाइट बंद को ठीक कराते हुए चालू कराने के लिए बिजली विभाग से आग्रह करने का प्रस्ताव लिया गया. संसद प्रतिनिधि रामाशीष राय ने कहा कि बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठकें होती है, लेकिन अनुपालन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. कागज पर ही प्रस्ताव लिया जाता है और कागजों पर ही रह जाता है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में लिया गया प्रस्ताव का अनुपालन नहीं करने वाले विभाग के खिलाफ सीधे सरकार को लिखा जाएगा. बैठक शुरू होते ही विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह ने बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एतवारी वर्मा से सवाल करते हुए कहा कि बीस सूत्री सदस्य रामकृष्ण वर्मा, भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिए और बीस सूत्री की सदस्य रहना सरकार के लिए बहुत चिंतनीय है. सरकार के लिए यह ठीक नहीं है. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति से इस बैठक में निष्कासित के लिए प्रस्ताव लेते हुए सरकार को अवगत कराया जाये. इसपर बीस सूत्री अध्यक्ष ने राम कृष्ण वर्मा को समिति से निष्कासित के लिए प्रस्ताव लिया. सदस्य रामकृष्ण वर्मा ने कहा कि जब तक बैठक की पत्र मिलता रहेगा तब तक बैठक में भाग लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने, जबकि संचालन बीडीओ सुनील वर्मा ने किया. बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रमोद राय, सीओ सारांश जैन, सांसद प्रतिनिधि रामाशीष राय, विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह, बीपीआरओ सुरेंद्र यादव, बीस सूत्री सदस्य सुखदेव दास, मजीद अंसारी, रामकृष्ण वर्मा, जितेंद्र पासवान, असलम मलिक, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र महतो, पशु चिकित्सक डॉ मृत्युंजय प्रसाद, महेश दास, सुरेंद्र यादव, पीएचईडी के कनीय अभियंता अजय रजवार, बीपीएम जयशंकर प्रसाद, बीईईओ अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें