Giridih News : बिरनी प्रखंड के जनता जरीडीह में संचालित माउंट एग्माउंट पब्लिक हाइस्कूल में शिक्षक दिवस उल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक रंजीत पांडेय ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद छात्र-छात्राओं व स्कूली शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. रंजीत पांडेय ने शिक्षक दिवस की महत्ता बतायी. कहा कि राधाकृष्णन एक शिक्षक थे. उसके बाद वह देश प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति बने. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रंजीत यादव, शिक्षक दिनेश प्रसाद वर्मा, इकलाल साहू, सोनू पांडेय, राजू दास, बबन राय, शिक्षिका कोमल सिंह, बबली पांडेय, अंजनी यादव, संगीता एक्का, रोशवेल एक्का के अलावा अभिषेक, चंदन, सूरज, विक्की, सन्नी, नितेश, निलेश, आलोक, कुश, डॉली, काजल, खुशबू, खुशी, परी, लाडली, प्रियांशु, अर्चना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

