12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :डीवीआर बरामदगी पुलिस के लिए बनी चुनौती

Giridih News :सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित वर्कशॉप में मंगलवार की रात हुई लूटपाट की घटना में सीसीटीवी के डीवीआर की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. पुलिस मान रही है कि डीवीआर बरामद होने से पूरे मामले का उद्भेदन हो जायेगा.

हालांकि यह टास्क पुलिस के लिए आसान नहीं दिख रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था की की भी गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के दौरान वर्कशॉप की सुरक्षा में तैनात तीनों सुरक्षा प्रहरी जांच के घेरे में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरंभिक जांच में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि 20-25 की संख्या में अपराधियों ने वर्कशॉप पर धावा बोला, लेकिन इस दौरान सुरक्षा में तैनात प्रहरियों के साथ किसी तरह की छीना-झपटी या मारपीट नहीं की गयी. हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा प्रहरियों के मोबाइल फोन, नकदी और अन्य निजी सामान भी पूरी तरह सुरक्षित पाये गये हैं. इसके अलावा वर्कशॉप परिसर में कई कीमती मशीन पार्ट्स और अन्य महंगी सामग्रियां मौजूद थीं, इसके बावजूद अपराधी करीब 25 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति ले गये. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतने बड़े गिरोह के बावजूद चोरी सीमित क्यों रही और क्या इसके पीछे किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत थी.

पुरानी चोरी से भी जुड़े हैं तार

जांच के दौरान यह भी सामने आयी है कि अपराधी वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी अपने साथ ले गये. पुलिस सूत्रों का मानना है कि डीवीआर की चोरी कोई संयोग नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि चोरों को पहले से सीसीटीवी सिस्टम की जानकारी थी और पहचान छिपाने के लिए उन्होंने डीवीआर को ही निशाना बनाया. सीसीएल वर्कशॉप में इससे पहले 30 दिसंबर को भी चोरी हुई थी, जिसमें चोरों की गतिविधि कैमरे में कैद हो सकती थी. इसी डर से इस बार डीवीआर को ले जाया गया, ताकि पुरानी और नयी दोनों घटनाओं से जुड़े फुटेज पुलिस के हाथ ना लग सकें. पुलिस अब दोनों मामले को जोड़कर जांच कर रही है. वहीं, वर्कशॉप में तैनात सुरक्षा कर्मियों की भूमिका, ड्यूटी चार्ट और पुराने रिकॉर्ड की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

प्राथमिकी दर्ज कर सुरक्षा प्रहरियों से पूछताछ की जा रही है : थाना प्रभारी

इधर, गुरुवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो वर्कशॉप पहुंचकर सीसीएल अधिकारियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. यदि डीवीआर बरामद हो जाता है, तो पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल सुरक्षा में तैनात तीनों सुरक्षा प्रहरियों से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel