10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:पल्स पोलियो अभियान को ले प्रखंडों में तैयारी शुरू

Giridih News: आठ से 10 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलिया अभियान की तैयारी प्रखंडों में शुरू हो गयी है. अभियान में 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक दी जायेगी.

पल्स पोलियो अभियान को ले टास्क फोर्स की बैठक

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को धनवार प्रखंड सभागार में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व आंगनबाड़ी सेविका शामिल थे. बताया गया कि आठ से दस दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाना है जिसमें कर्मी को घर घर पहुंचकर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाना है. कहा कि कोई घर छूटे नहीं यह ध्यान में रखना है. टास्क फोर्स की टीम को सही तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अस्पताल प्रबंधन पर चर्चा की गयी. प्रत्येक सप्ताह अस्पताल के द्वारा किये गए कार्य का प्रतिवेदन देने को कहा गया. प्रखंड क्षेत्र के अस्पतालों में चल रहे अल्ट्रासाउंड, डिलेवरी व परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में अंचल अधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गुलाजर अंजुम, बीपीएम विकास कुमार, बीपीआरओ प्रदीप कुमार व यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

बिरनी में 36 हजार बच्चों को पल्स पोलियो खुराक देने का लक्ष्य

बीडीओ के कार्यालय में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान, संस्थागत प्रसव, कुपोषण उपचार आदि के सफल क्रियान्वयन को ले प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बीडीओ फणीश्वर रजवार ने ने आठ दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान की तैयारियों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. कहा कि इस अभियान में जीरो से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक देनी है. अभियान के तहत एक भी बच्चा ना छूटे, इसके लिए माइक्रो प्लानिंग व कार्य संपादन सुनिश्चित करें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी से वैक्सीन की आपूर्ति सभी बूथों पर की जायेगी. प्रखंड की 28 पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 150 वैक्सीनेसन बूथ हैं. इसमें कुल 302 कर्मी लगाये जायेंगे. आठ दिसंबर को सभी बूथों पर खुराक दी जायेगी. छूटे हुए बच्चों को नौ व दस दिसंबर को घर-घर जाकर दवा दी जायेगी. बिरनी में करीब 36 हजार बच्चों का खुराक देने का लक्ष्य है. बैठक में प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर शरण दास, बीपीएम जयशंकर प्रसाद के अलावा महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे.

गावां सीएचसी में हुई बैठक

गावां सीएचसी में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले बैठक हुई. इसमें आठ से 10 दिसंबर तक सभी पंचायतों में पल्स पोलियो शिविर लगाने पर विचार किया गया. आठ दिसंबर को सभी बूथों पर व उसके बाद डोर टू डोर अभियान चलाकर 0 से पांच वर्ष के बच्चों को खुराक पिलाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि क्षेत्र में एक भी बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसका ध्यान रखें. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, डॉ नवीन, डॉ मुकेश वर्मा, प्रमोद बर्णवाल, गंगा राणा,राजदा खातून, अनिल कुमार, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें