21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :माहुरी वैश्य महामंडल अधिवेशन में निकली प्रभात फेरी

Giridih News :सरिया में माहुरी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार कोकई कार्यक्रम हुई. दूसरे दिन कार्यक्रम में काफी भीड़ हुई. इसमें बंगाल के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, झुमरीतिलैया, धनबाद, परसाबाद, बिरनी, सरिया, इसरी बाजार, कोयरीडीह, पालगंज, बागोडीह समेत अन्य स्थानों के स्वजाति शामिल हुए.

भजनों पर झूमते रहे महिला-पुरुष

सरिया में माहुरी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार कोकई कार्यक्रम हुई. दूसरे दिन कार्यक्रम में काफी भीड़ हुई. इसमें बंगाल के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, झुमरीतिलैया, धनबाद, परसाबाद, बिरनी, सरिया, इसरी बाजार, कोयरीडीह, पालगंज, बागोडीह समेत अन्य स्थानों के स्वजाति शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में एफसीआई रोड स्थित शौंडिक धर्मशाला से प्रभात फेरी से हुई. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी दी. प्रभात फेरी विवेकानंद रोड, गणेश मंदिर रोड, थाना रोड, स्टेशन रोड होते वापस धर्मशाला पहुंची. इस दौरान धार्मिक भजनों पर लोग जमकर झूमे. धर्मशाला पहुंचने पर सबसे पहले कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें महामंडल के पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखी. इसके बाद नवयुवक समिति का कार्यक्रम हुआ. समिति के लोगों को सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सोमवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजिन हुआ. इसमें लड़कियों व महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया.‘राम आयेंगे, तो अंगना सजाउंगी’ भजन पर चेतना व प्रतिभा के नृत्य को लोगों ने सराहा. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. सांस्कृतिक कार्य में भागीदारी लिए लोगों को पूनम प्रकाश, प्रतिमा सेठ व अन्य महिला पदाधिकारियों ने सम्मानित किया.

राजनीति व शिक्षा पर विशेष जोर रहा

कार्यक्रम के अंतिम सत्र को केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने संबोधित किया. कहा कि माहुरी समाज की एकजुटता लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन, यह भी सत्य है कि कोई भी राजनीतिक दल हमारे समाज को विधानसभा या लोकसभा में बैठे देखना नहीं चाहते हैं. उन्होंने समाज के लोगों को जागृत करते हुए कहा कि मतदान करने से पहले इस पहलू पर जरूर गौर करें. जहां तक शिक्षा व पद की बात है, तो लगभग सभी क्षेत्रों में कामयाबी मिली है. बस प्रशासनिक क्षेत्र के ऊंचे पदों में माहुरी समाज के लोगों का अभाव है.

ये थे उपस्थित : कार्यक्रम में महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, राजेंद्र तरवे, रवि कपिस्वे, रश्मि गुप्ता, महामंत्री उमाशंकर चरणपहाड़ी, संयुक्तमंत्री शिव गुप्ता, राजकुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश राम, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार,सुनील कुमार, धर्मसंचार मंत्री पूनम गुप्ता, केंद्रीय अध्यक्ष महिला समिति पूनम प्रकाश, शिक्षा मंत्री रेणु गुप्ता, संजय कंधवे, यदुनंदन राम, अनुज सेठ, मनीष आकाश, प्रतिमा सेठ, केंद्रीय अध्यक्ष नवयुवक समिति संजीत तर्वे सहित व्यवस्थापक मंडली के सभी सदस्य अन्य शामिल थे.

उत्कृष्ट कार्य के लिए माहुरी नवयुवक समिति रेंबा सम्मानित

सरिया माहुरी वैश्य महामंडल के 112वें वार्षिक अधिवेशन में माहुरी नवयुवक समिति रेंबा को समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए महामंडल के वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति प्रत्येक वर्ष अधिवेशन में सभी मंडलों की नवयुवक समितियों को सम्मानित करता है. रेंबा मंडल के सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि मंडल के युवा इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहें. केंद्रीय नवयुवक समिति के कार्यकारी सदस्य सुबोध गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान हमारी पूरी टीम के सदस्यों के हौसला बुलंद करेगा. आगे भी लोगों का सहयोग रहा तो हमारी पूरी टीम समाज सेवा के लिए अग्रसर रहेगी. नवयुवक समिति को सम्मान मिलने पर रूपेश गुप्ता, आकाश गुप्ता, सोनू गुप्ता, सुशील गुप्ता, संजीव गुप्ता, विशाल कुमार, मुकेश गुप्ता, ऋषभ कुमार, संकेत कुमार, शुभम कुमार, मोनू गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, नीलकांत कुमार, दिनेश कुमार सहित सभी युवाओं में उत्साह दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel