जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मद्देनजर शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान गांडेय थाना से मोहदा मोड़, गांडेय बाजार, ब्लॉक गेट समेत अन्य क्षेत्रों में मार्च निकालकर आम लोगों से शांति पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई. मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, मणिकांत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम पाठक, मो. साबिर, पिंटू यादव, कन्हाई साव समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
जमुआ में भी निकाला गया मार्च
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र के धनवार, खोरीमहुआ, डोरंडा, बलहरा, तारानाखो, घोड़थंभा, कुबरी, करगली, गोरहंद, जतहा, केंदुआ समेत क्षेत्र के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों का दौरा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

